कौन हैं भूपेन हजारिका आज जिन्‍हें नमन कर रहा गूगल

असम के तिनसुकिया जिले के सदिया में जन्‍म

असम के तिनसुकिया जिले के सदिया में जन्‍म

पिता- नीलकांत माता- शांतिप्रिया शिक्षा- 13 साल की आयु में तेजपुर से मैट्रिक। सन्‍ 1942 में गुवाहाटी के कॉटन कालेज से इण्‍टरमीडिएट ।

बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एम0 ए0 किया । न्‍यूयार्क स्थित कोलंबिया विश्‍वविद्यालय से उन्‍होंनें पीएचडी की डिग्री प्राप्‍त की ।

भूपेन हजारिका मुख्‍य रुप से भारत देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍य असम से एक बहुमुखी प्रतिभा के गीतकार, लोक गीतकार, संगीतकार और गायक थे ।

इसके अतिरिक्‍त वे असमिया भाषा के प्रख्‍यात कवि, फिल्‍म निर्माता, लेखक और असमिया संस्‍कृति और संगीत के विशेष जानकार थे ।

जो अपने गीत खुद लिखते थे संगीतबद्ध करते थे और खुद ही गाते भी थे ।

उन्‍हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, दादा साहब फाल्‍के,असोम रत्‍न पद्म भूषण तथा भारत रत्‍न के साथ-साथ अनेक पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया

वे सन्‍ 1967 से 1972 तक असम लेजिस्‍लेटिव असेम्बिली के सदस्‍य भी रहे । उनकी मृत्‍यु- 5 नवम्‍बर 2011 को हुई

गूगल ने अपने मुख्‍य पेज पर डूडल के साथ उनको श्रद्धंजलि दी है ।